Tuesday, November 25, 2008

देहरादून में मोहिनीअट्टम का सम्मोहन


विरासत २००८ की इस श्रंखला के अन्तिम कार्यक्रम" डॉ दीप्ति जी के मोहिनीअट्टम "द्वारा देहरादून चेप्टर कई नए स्कूल एवं कॉलेज को स्पिक मैके के आन्दोलन से जोड़ने मे सफल रहा। १० -१३ अक्तूबर तक चली इस श्रंखला में सभी बच्चो ने पहली बहुत शानदार तरीके से कार्यक्रम संचालित किया। डॉ दीप्ति जी ने मोहिअत्तम नृत्य द्वारा २४ मूल हस्त मुद्राओं से ५०० शब्दों बनने की कला का और म्रदंग ,एडका आदि पुराने वाद्य यंत्रो का भी परिचय कराया। इस श्रंखला में एस.बी.एस .बायो मेडिकल संसथान बालावाला ,ब्रूकलिन स्कूल ,सेवेन ओक्स स्कूल,
आर.आई.एम्.सी, सीलाकुई स्कूल, कर्नल ब्राउन स्कूल, कार्मन स्कूल डालनवाला , सम्मर वैली स्कूल,लाल बहादुर शास्त्री एकेडमी मसूरी आदि ने भाग लिया ।